जसवन्तनगर ( इटावा)स्मार्ट हलचल| इटावा जनपद के जसवन्तनगर में धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र ऐतिहासिक खटखटा बाबा की कुटिया पर इस वर्ष भी बसंत महोत्सव के पावन अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है।
पीठाधीश्वर मोहन गिरी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 14 जनवरी को प्रातः 10 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। जिसमें 351 महिलाएं, बच्चियां श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेंगे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो जाएगा। इसके पश्चात 15 जनवरी से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा, जो पूरे सप्ताह चलेगी।
इस पावन कथा का वाचन वृंदावन धाम से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक कोकिल पुष्प जी महाराज द्वारा किया जाएगा। उनकी मधुर वाणी एवं भावपूर्ण कथा शैली से श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का दिव्य रसपान प्राप्त होगा। कथा के दौरान प्रतिदिन भजन-कीर्तन एवं प्रवचन भी आयोजित किए जाएंगे।
आयोजन के समापन अवसर पर 23 जनवरी को श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। भंडारे की तैयारियों को लेकर मंदिर समिति एवं स्थानीय सेवाभावी लोग जुटे हुए हैं।
खटखटा मंदिर के पीठाधीश्वर मोहन गिरी जी महाराज ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं एवं धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा से जीवन को सही दिशा मिलती है और मानव में भक्ति, प्रेम एवं सद्भावना का संचार होता है।
आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। खटखटा बाबा की कुटिया पर होने वाला यह धार्मिक आयोजन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र में धार्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना को भी और अधिक सुदृढ़ करेगा।


