शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।भुसावर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भुसावर की ओर से आज संस्था की पूर्व मुख्य प्रशाशिका डॉ. दादी प्रकाशमणि जी की 17वी पुण्य तिथि तथा साथ मै रक्षाबंधन का पावन पर्व भी मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत परमात्मा की स्मृति में की गई।कार्यक्रम में आए हुए भाई बहनों ने परमात्मा को याद करने के साथ साथ परमात्मा के महावाक्य भी सुने साथ ही दादी जी की विशेषताएं सुनी।भुसावर प्रभारी राजयोग शिक्षिका ब्र. कु. गीता दीदी ने दादी जी की विशेषताएं सुनाते हुए कहा कि दादी जी गुणों और विशेषताओं की धनी थी, वह धैर्य और सहनशीलता की देवी थी। वह अपने जीवन काल में कितनी भी अस्वस्थ रही परन्तु उनके चेहरे से कभी भी अनुभव नही हुआ कि वे अस्वस्थ हैं, न दर्द का प्रभाव, मधुर वाणी, स्नेहिल दृष्टि, जो देखता परिवर्तन हो जाता।
मोहन लाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के द्वारा दादी जी को डॉक्टरेट की डिग्री से भी सम्मानित किया गया है। अपने वक्तव्य में कहा।साथ ही परमात्मा को भोग लगाया गया उसके पश्चात सभी ने दादी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी को राखी बांधी गई एवं ब्र. कु. बहनों द्वारा भुसावर नगर पालिका चेयरमैन सुनीता प्रकाश जाटव को भी राखी बांधी गई तथा राखी का महत्व भी बताया गया और सभी को ईश्वरीय प्रसाद भी दिया गया।इस कार्यक्रम मे ब्र. कु. संस्कृति बहन, राजेंद्र भाई, शेरसिंह सैनी भाई, रवि भाई, चेतन भाई तथा अन्य भाई बहने सामिल हुए।