ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कपासन विधानसभा क्षेत्र में सूरज माली के साथ हुई मारपीट की घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा है कि क्षेत्र के युवा द्वारा जनहित के मुद्दे को लेकर सोशियल मीडिया पर पोस्ट की उसको लेकर विधायक अर्जुनलाल जीनगर समर्थित लोगों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, युवा ने भी विधायक पर मामले को लेकर सीधा आरोप लगाया है जिसे लेकर उन्होंने विधायक जीनगर से स्पष्टीकरण मांगते हुए प्रशासन से दोषियों के खिलाफ बिना राजनैतिक दबाव में आते हुए कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि कपासन विधानसभा क्षेत्र में पानी का यह एक अहम मुद्दा था विधायक अर्जुनलाल जीनगर को इस जनहित के मुद्दे को पूरे करने के प्रयास करने चाहिए थे, किंतु आम जनता द्वारा आवाज उठाने एवं चुनावी वादा याद दिलाने पर ऐसा कायराना हमला करना बेहद निंदनीय है हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिलाने एवं जनहित के लिए कांग्रेस पार्टी कपासन की जनता एवं सूरज माली के परिवार के साथ खड़ी है।