(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/कस्बे के पुरुषोत्तम मार्केट में स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक से वृद्धावस्था पेंशन लेकर घर लौट रहे एक बुजुर्ग को शातिर चोर ने निशाना बनाकर उनकी जेब से 18 हजार रुपये उड़ा लिए। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे हुई, जब बुजुर्ग दंपत्ति अपने बेटे के साथ बैंक से पैसे निकालने के बाद घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। जानकारी के अनुसार तिबारा गांव निवासी 75 वर्षीय कालूराम शर्मा अपनी पत्नी बादामी देवी और बेटे मुकेश के साथ वृद्धावस्था पेंशन की राशि निकालने के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक पहुंचे थे। बैंक से उन्होंने और उनकी पत्नी ने अपनी-अपनी पेंशन के 9-9 हजार रुपये निकाले। इसके बाद कालूराम ने 18 हजार रुपये अपनी जेब में रख लिए। बैंक से निकलने के बाद वे पुरुषोत्तम मार्केट स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र पर गए, जहां उन्हें अपने अन्य बैंक खाते की जानकारी लेनी थी। इसी दौरान, एक युवक ने बुजुर्ग कालूराम को निशाना बनाया। उसने बुजुर्ग की जेब पर एक अखबार रखा और चालाकी से उनकी जेब से 18 हजार रुपये निकालकर फरार हो गया। चोरी की यह घटना ग्राहक सेवा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चोर भागने में सफल हो गया। पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गुरुवार देर शाम बुजुर्ग के बेटे मुकेश ने नारायणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।