‘रन फॉर यूनिटी’ और रंगारंग प्रदर्शनी के साथ मना राष्ट्रीय एकता दिवस
बूंदी, 31 अक्टूबर।स्मार्ट हलचल|लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में, बूंदी शहर ‘राष्ट्रीय एकता’ के जश्न में सराबोर रहा। इस अवसर पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (कोटा) द्वारा आयोजित दो दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का पीएमश्री राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। इसके साथ ही, हायर सैकेण्डरी स्कूल के खेल स्टेडियम में में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन कर एकता का सशक्त संदेश दिया गया। साथ ही राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि, नगर परिषद आयुक्त धर्मेंद्र मीणा ने सरदार पटेल के जीवन दर्शन को याद करते हुए कहा कि, “सरदार वल्लभभाई पटेल महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने बिखरी रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर आधुनिक भारत का निर्माण किया। आज के युवाओं को उनकी अदम्य इच्छाशक्ति से प्रेरणा लेकर राष्ट्र हित में कार्य करना चाहिए।” उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने उपस्थित युवाओं से सरदार पटेल की अदम्य इच्छाशक्ति से प्रेरणा लेकर देश हित में कार्य करने का आहवाहन भी किया |
इस अवसर पर सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने सरदार पटेल को ‘आधुनिक भारत की नींव’ बताते हुए कहा कि “सरदार पटेल न सिर्फ भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे, बल्कि वे उस एकता के प्रतीक थे, जिन्होंने भारत में एकता की नींव रखी। गुजरात स्थित ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ भारत की अखंडता का परिचायक है। राष्ट्रीय एकता दिवस हमें याद दिलाता है कि भाषा, संस्कृति, धर्म सब अलग होने पर भी हमारी आत्मा एक है।” उन्होंने कहा की सरदार पटेल की इच्छाशक्ति, राजनीतिक कुशलता और दृढ़ नेतृत्व ने ही रियासतों का भारत संघ में विलय कराया।
‘रन फॉर यूनिटी’ का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार को हायर सैकेण्डरी स्कूल के खेल स्टेडियम से हुई, जहाँ ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। नगर परिषद आयुक्त धर्मेन्द्र मीणा, पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उपप्रधानाचार्य ओम प्रकाश वर्मा, महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की उपप्रधानाचार्य गरिमा गौतम, वरिष्ठ कलाकार सोमादास आदि ने हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ का शुभारंभ किया, जिसमें युवाओं एवं स्कूली छात्र-छारत्राओं ने एकता के लिए दौड़ लगाई।
प्रश्नोत्तरी, पुरस्कार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुई आयोजित
प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और मनोरंजक बनाने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके तहत प्रदर्शनी में दी गई जानकारी के आधार पर दर्शकों के बीच अनेक ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं हुई। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विभाग के पंजीकृत दल ‘अमित चकरी एंड पार्टी’ द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम का सफल संचालन क्षेत्रीय प्रचार सहायक प्रेम सिंह यादव एवं नेमीचंद ने किया । इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज तथा नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


