सूरौठ। स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के गांवों में की जा रही अघोषित बिजली कटौती का मुद्दा हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने सोमवार को राज्य विधानसभा में उठाया। विधायक जाटव ने विधानसभा में राज्य सरकार से सूरौठ तहसील के गांव ढिंढोरा के पास खिजूरी में धीमी गति से चल रहे 132 केवी बिजली स्टेशन के निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं सूरौठ कस्बे में मंजूर हुए 33 केवी बिजली स्टेशन का निर्माण अबिलंब शुरू करवाने की मांग की। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि क्षेत्र में लोड सेटिंग के नाम पर की जा रही बिजली कटौती से आम जन को होने वाली समस्या के बारे में क्षेत्रीय विधायक अनीता जाटव ने विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष एवं राज्य सरकार को अवगत कराया तथा इलाके में की जा रही बिजली की कटौती को बंद करवाने की मांग की। विधायक जाटव ने विधानसभा में कहा कि सूरौठ क्षेत्र में निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए गांव ढिंढोरा के पास मंजूर हुए 132 केवी बिजली स्टेशन का निर्माण बहुत धीमी गति से चल रहा है। इसी तरह सूरौठ तहसील मुख्यालय पर कई साल पहले मंजूर हुआ 33 केवी बिजली स्टेशन का निर्माण भी अभी तक शुरू नहीं किया गया है। जिसके कारण इलाके की जनता को निर्वाध बिजली नहीं मिल रही है।