Homeराजस्थानकोटा-बूंदीलबान माखिदा का सफर नही है, आसान, सड़क गड्ढो में हो गई...

लबान माखिदा का सफर नही है, आसान, सड़क गड्ढो में हो गई तब्दील

जितेन्द्र गौड़ 
बून्दी – स्मार्ट हलचल/लाखेरी उपखण्ड क्षेत्र में लबान – माखिदा स्टेट हाइवे एस 1 सड़क जो चम्बल पुलिया से होकर कोटा, बून्दी एवं बारां जिले समेत मध्यप्रदेश के श्योपुर तक को जोड़ती है। जिसकी हालात खस्ताहाल हो रही है, करीब एक किलोमीटर की सड़क पर डामर उखड़ चुका है, और गड्डो की भरमार है। जिसके चलते इस सड़क पर सफर आसान नही है, और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार इसकी मरम्मत के लिये विभाग के पास दो करोड़ रुपये का बजट भी है, परंतु सरकार की स्वीकृति नही मिलने से विभाग कार्य नही करवा पा रहा है। भाजपा युवा मोर्चा के हेमन्त पालीवाल ने बताया कि लबान स्टेशन से माखिदा गांव में चम्बल पुलिया तक सी सी सड़क का निर्माण करना था, परन्तु माखिदा से एक किलोमीटर पूर्व ही सी सी का निर्माण बन्द कर दिया। ऐसे में इस शेष बचे सड़क से दिनभर वाहनों को आवाजाही के चलते डामर उखड़ चुका है, और सड़क गड्डो में तब्दील हो गई, जिससे हिचकोले खाते वाहन कई बार असंतुलित होकर पलट जाते हैं, तो बाइक सवार गिर कर चोटिल हो जाते है। ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों समेत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तक सड़क के निर्माण की गुहार लगा चुके है, फिर भी कई महीनों के बाद भी अभी तक सड़क की हालात ज्यों की त्यो है। अक्सर बाइक चालक सवार इस रोड़ पर अधिक परेशान होते हैं। अब देखना होगा कि सरकार एवं संबधित विभाग द्वारा कब तक सड़क की मरम्मत की जाएगी या फिर यो ही धूल के गुब्बारे उड़ते रहेगे और आम जन परेशान होता रहेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES