Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबीती रात हुए एक हादसे ने बूंदी में भाई दूज की खुशियां...

बीती रात हुए एक हादसे ने बूंदी में भाई दूज की खुशियां मातम में बदल दी

ट्रैक्टर की टक्कर से दो किसानों की मौत, एक गंभीर घायल

बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिले में बीती रात हुए एक हादसे ने भाई दूज की खुशियां मातम में बदल दी। जिले के माटुंडा छोटी नहर के पास रात का कृषि मंडी से लौट रहे तीन युवा किसानों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इसमें दो किसानों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।जानकारी अनुसार माटुंडा से किसान हेमंत पांचाल पुत्र प्रभुलाल, भोजराज गुर्जर पुत्र गंगाराम और हेमंत का साला हनुमान पुत्र जगदीश पांचाल शाम को भाई दूज मनाने के बाद धान लेकर कृषि मंडी गए। मंडी में धान का ढेर लगाकर रात में बाइक से घर लौट रहे थे कि माटुंडा छोटी नहर के पास पीछे से तेज गति से आ रहे धान की ट्रॉली भरे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कई फीट घिसती हुई चली गई और ट्रैक्टर के पिछे के पहिए तीनों युवकों के ऊपर से गुजर गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

सदर थाना प्रभारी आर्य ने बताया कि हादसे में हेमंत पांचाल की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल भोजराज गुर्जर ने कोटा के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल हनुमान कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती है। जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक हेमंत के करीबी दोस्त महेश साहू ने बताया कि हेमंत के दो बच्चे हैं। भाई दूज को बहन के घर आया उसका साला हनुमान भी गंभीर रूप से घायल है। एक पल में पूरा परिवार उजड़ गया। महेश ने बताया कि तीनों युवक हंसते हुए मंडी गए। वहां धान का ढेर लगा लौटते समय जिंदगी की गाड़ी थम गई। थाना प्रभारी आर्य ने बताया कि घटना देर रात की है। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को जिला अस्पताल भिजवाया। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा। पुलिस ने धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली जबकि चालक हादसे के बाद फरार हो गया. उसकी तलाश है। घटना से माटुंडा में मातम छाया रहा। जिन घरों से सुबह खेतों के लिए आवाजें गूंजती थीं, वहां सिर्फ सन्नाय था। लोगों ने बताया कि हादसे के शिकार दोनों किसान मेहनती और मिलनसार थे। उनकी असमय मौत ने गांव को झकझोर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि रात में उचित रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES