मिठास, उपहार और वचनों से महका हर घर, राखी ने रिश्तों को दिया नया संबल
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर-स्मार्ट हलचल| जयपुर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही घर-घर में त्यौहार की रौनक दिखाई दी। बहनों ने सुगंधित रेशम की राखियों से भाइयों की कलाइयाँ सजाईं और उनकी लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना की।दूर-दराज रहने वाले भाई-बहन भी इस खास दिन के लिए घर लौटे, जिससे मिलन का यह पल और भी खास बन गया। बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर, आरती उतारकर, मिठाई खिलाकर अपना स्नेह व्यक्त किया। वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार स्वरूप नकद राशि, ड्रेस, आभूषण, मिठाइयाँ और जरूरत के सामान भेंट किए, साथ ही जीवनभर साथ देने और रक्षा करने का वचन भी निभाया।
त्योहार के अवसर पर बाजारों में भी खास रौनक रही। राखी, नारियल, मिठाई और उपहार की दुकानों पर भीड़ देखी गई। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस दिन का आनंद उठाते नजर आए। राखी के इस पावन अवसर ने भाई-बहन के रिश्ते में प्रेम, अपनापन और विश्वास की डोर को और भी मजबूत कर दिया।