Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर में पकड़ा गया गर्भवती पत्नी और बच्चे का हत्यारा ,घटना के...

कानपुर में पकड़ा गया गर्भवती पत्नी और बच्चे का हत्यारा ,घटना के बाद हुआ था फरार

सुनील बाजपेई

कानपुर।स्मार्ट हलचल| शराब के नशे में गर्भवती पत्नी और ढाई साल के बेटे को बांके से काट कर हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
घटना बीते रविवार रात 9 बजे घाटमपुर कोतवाली के गोपालपुर के मजरा सर्देपुर में हुई थी। जिसके बाद आरोपी फरार चल रहा था। उसकी तलाश में तीन पुलिस टीमें लगाई गई थीं।
प्राप्त विवरण के मुताबिक सर्देपुर निवासी सुरेंद्र यादव उर्फ स्वामी (35) ट्रक में खलासी का काम करता था। सुरेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था। सभी भाई अलग-अलग रहते हैं। सुरेंद्र की शादी 2021 में फतेहपुर के गौरा चुरियारा निवासी रूबी (32) से हुई थी। भाई पप्पू ने बताया- शराब की लत और रोज-रोज के झगड़े के चलते उसका परिवार बिखर गया। भाइयों में बंटवारा हो गया।
डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया- शुरुआती जांच में सामने आया था कि बीते रविवार रात करीब 9 बजे सुरेन्द्र शराब पीकर घर पहुंचा। इस पर पत्नी रूबी ने विरोध किया तो दोनों में झगड़ा हो गया। गुस्साए सुरेंद्र ने बांके से पत्नी के गले पर और ढाई साल के बेटे लवांश के सिर पर कई वार कर उनकी हत्या कर दी।
वारदात के बाद मौके से भाग निकला। देर रात भाई पप्पू घर पहुंचा तो दोनों के शव खून से लथपथ पड़े मिले। फिर पप्पू ने ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो मां-बेटे के शव अगल बगल पड़े थे। कमरे में खून बिखरा था। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर पुलिस फरार होने के चलते उसकी तलाश लगातार कर रही थी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES