!! !!
कैथून.स्मार्ट हलचल|दी कोटा सेन्ट्रल को आपॅरेटिव बैंक लि. की 99 वार्षिक साधारण सभा का शनिवार को श्री कृषण यादव भवन में आयोजित किया गया। वार्षिक साधारण सभा में जिला कलेक्टर एवं प्रशासक बैंक पीयूष समारिया के द्वारा प्रशासकीय उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। प्रशासकीय उद्बोधन के पश्चात् प्रबंध निदेशक बलविंदर सिंह गिल द्वारा सधारण सभा का एजेंण्डा सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसमें गत सधारण सभा की कार्यवाही की पुष्टी वर्ष 2024-25 के अकेक्षक लेखों, आडिट रिपोर्ट की पूर्ति स्वीकृत बजट एंव वास्तविक आय.व्यय वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत बजट का सदस्यो द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। सधारण सभा में उपस्थित सभी सहकारी समितियों के अध्यक्षो के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब प्रबंध निदेशक गिल के द्वारा दिया गया साथ ही समस्याओं के सबंध में त्वरित समाधान करने का आश्वसन दिया गया।
वार्षिक सधारण सभा बेठक में जिला कलेक्टर महोदय प्रंबध निदेषक बैंक, उपरिजिस्ट्रार सहकारी समितियां कोटा, अध्यक्ष कोटा बूंदी दुग्ध उत्पादक संघ, अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी, सयुक्त निदेशक ; कृषि एवं जिला विकास प्रबधक, स्पेशल ऑडिटर कोटा, अतिरिक्त अधिषाशी आधिकारी बैंक, क्षेत्रीय प्रबंधक शीर्ष बैंक, एवं बैंक अधिकारी.कर्मचारी एव जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत में अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी रजनी मीणा द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


