एजाज़ अहमद उस्मानी
जारोड़ा।स्मार्ट हलचल| पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जारोड़ा में ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय का भव्य मुख्य द्वार बनाया जाएगा। इस मुख्य द्वार का निर्माण लगभग 21 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। प्रस्तावित मुख्य द्वार 25 फुट ऊंचा होगा और इसका निर्माण आरसीसी (RCC) संरचना में किया जाएगा।
मुख्य द्वार की विशेष पहचान के रूप में इसमें जोधपुरी छित्तर के पत्थर का उपयोग किया जाएगा, जिससे द्वार को आकर्षक और टिकाऊ स्वरूप मिलेगा। मुख्य द्वार का 23 जनवरी बसंत पंचमी के दिन शुभ मुहूर्त में किया जाएगा।इस महत्वाकांक्षी निर्माण कार्य को लेकर विद्यालय परिसर में ग्रामीणों एवं विद्यालय प्रशासन की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य द्वार के निर्माण की रूपरेखा, डिजाइन, लागत और सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। ग्रामीणों ने विद्यालय के विकास के लिए सहयोग का भरोसा दिलाया, वहीं विद्यालय प्रशासन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मुख्य द्वार विद्यालय की पहचान को नई ऊंचाई देगा।
उल्लेखनीय है कि पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। मुख्य द्वार के निर्माण से न केवल विद्यालय की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि यह विद्यार्थियों और ग्रामीणों में गर्व की भावना भी उत्पन्न करेगा। विद्यालय के मुख्य द्वार को लेकर एक 11 सदस्य दल की कमेटी भी बनाई गई है जिसमें पाबूराम जाजड़ा,रामाकिशन मेहरिया,
लखाराम लामरोड,कुस्मा रामजी ईनानियाँ ,अनिल जारोड़ा,
सोहन लाल पोटलिया,हनुमान रामज पोटलिया, व्याख्याता श्रवण राम मंडा,हनुमान राम दुगस्तवा,घांसी राम तथा मोहम्मद अख्तर नदीम को सदस्यता कमेटी में मनोनीत किया गया है।













