Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़मीरा महोत्सव कार्यक्रम नीरस, केंद्रीय मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री का नहीं आना...

मीरा महोत्सव कार्यक्रम नीरस, केंद्रीय मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री का नहीं आना बना रहस्य: पूर्व मंत्री जाड़ावत

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा है कि मीरा बाई और चित्तौड़गढ़ का गहरा संबंध है, जो उनकी भक्ति की कहानियों से जुड़ा हुआ है, चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित मीरा मंदिर उनकी भक्ति का प्रतीक है, जहां वे भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त थीं उन्होंने भगवान कृष्ण की भक्ति में अपना जीवन समर्पित कर दिया था।
चित्तौड़गढ़ में हर साल मीरा महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें मीरा बाई की भक्ति और कविताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। चित्तौड़गढ़ में मीरा महोत्सव समिति के गठन के बाद से ही कही प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे है, इस वर्ष नवगठित समिति के तत्वाधान में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया उसके बावजूद आमजन का जुड़ाव नहीं होना आयोजन पर सावलिया निशान लगाता है।
उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के आने का कार्यक्रम पूर्व से तय होने के बाद एन वक्त पर उनका नहीं आना एक रहस्य एवं चर्चा का विषय बन गया है, साथ ही मीरा महोत्सव के पूर्व संस्थापक सदस्य के साथ हुई अभद्रता भी शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है आपसी तालमेल एवं सामंजस्य की कमी के चलते आमजन का जुड़ाव नहीं होने से कार्यक्रम नीरस साबित हुआ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES