ट्रेनर नर्सिंग कर्मी ड्यूटी समय पर कर रही है इमरजेंसी ड्रेसिंग रूम में डांस,ओर बना रही है रील।
बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं में देखरेख के अभाव में दिनों दिन बिगड़ती ही जा रही है। जिला मुख्यालय में स्थित इमरजेंसी ड्रेसिंग रूम में ड्यूटी पर तैनात ट्रेनर नर्सिंग कर्मी ड्यूटी समय पर नाचते हुए रील बनायगी तो वह पीड़ित मरीजों को क्या ट्रीटमेंट दे पायगी।
जब विडियो वायरल हुआ ओर जिला कलेक्टर को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उक्त विडियो की तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ पीएमओ से रिपोर्ट मांगी है।
वैसे जांच भी पूरी नहीं हो पा रही है पिडित मरिजो के परिजनों को जांच के लिए भी प्राइवेट लेबो पर भटकते देखा जा सकता है।
सिनियर सिटिजन के लिए पर्ची बनाने के लिए अलग से विंडो खोल रखी है लेकिन यहा पर पर्ची नहीं बनाई जा रही जब हमारा संवाददाता जिला मुख्यालय पर स्थित सिनियर सिटिजन पर्ची विंडो पर किसी सिनीयर सिटीजन की पर्ची बनवाने गया तो वहां पर विंडो बंद थी, जानकारी ली गई तो पता चला कि कम्प्यूटर खराब है इसलिए यहा पर्ची नहीं बनाई जा रही। इस समय सभी पर्चियां एक ही विंडो पर बनाई जा रही है।
कुल मिलाकर कर सिनियर सिटिजन भी परेशान हैं,यह सब देख रेख के अभाव में हो रहा है।
अगर अस्पताल की व्यवस्थाओं को कोई जिम्मेदार अधिकारी जिम्मेदारी से देखें तो अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार हो सकता है। अन्यथा जिले के जिला मुख्यालय की व्यवस्थाएं दिनों दिन बिगड़ती जयगी।


