Homeराजस्थानजयपुरविधायक राजेंद्र मीणा ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

विधायक राजेंद्र मीणा ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

नीरज मीणा

महवा‌।स्मार्ट हलचल/महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने वन विभाग कार्यालय महवा में विधानसभा क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसीएफ विशाल भी मौजूद रहे।
विधायक मीणा ने ऊर्जा विभाग अधिशाषी अभियंता कार्यालय महवा में विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि रबी सीजन में अन्नदाताओं को पर्याप्त एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाएं, जनहित एवं आमजन के कामों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी।
इस दौरान क्षेत्र से पधारे देवतुल्य जनता जनार्दन से स्नेह पूर्ण भेंट कर उन्होंने ऊर्जा विभाग संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया मौके पर ही संबंधित अधिकारियों के निर्देशित कर समस्याओं का निराकरण करवाया।
सोमवार को महवा विधायक ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय महवा में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा तथा आमजन को निर्बाध, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आज नगरपालिका महवा में अधिकारी कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान नगरपालिका एवं शहरवासियों की समस्याओं पर चर्चा की गई और समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महवा को ओर कैसे बेहतर बनाएं यह हमारी पहली प्राथमिकता।
आज सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय महवा में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई। विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचना को और मजबूत बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए, ताकि विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ सकें।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES