न्यूयॉर्क (Newyork) के लॉन्ग आइलैंड स्थित एक अस्पताल में एमआरआई मशीन (MRI Machine) में फंस जाने के बाद एक 61 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. एनबीसी 4 न्यूयॉर्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्कैन के दौरान व्यक्ति ने गले में मेटल चेन पहनी हुई थी, जबकि एमआरआई कक्ष में गले और हाथ में किसी भी धातु चीज को पहनने पर सख्त मनाही है. रिपोर्ट में बताया गया कि एमआरआई मशीन के अंदर लगे मैग्नेट (चुंबक) ने व्यक्ति के गले में पड़ी चेन को खींच लिया और चेन के साथ-साथ व्यक्ति को स्कैनर की ओर खींच लिया. अधिकारियों ने कहा कि यह ‘एक मेडिकल घटना हुई’, लेकिन इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि व्यक्ति को इस हादसे के बाद कितनी क्षति पहुंची है.
मामले पर जांच शुरू
यह घटना बीते बुधवार शाम करीब 4.30 बजे वेस्टबरी के ओल्ड कंट्री रोड स्थित नासाउ ओपन एमआरआई में हुई. घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, हालांकि यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह एमआरआई सेंटर का मरीज था या नहीं. अधिकारी अब इस घटना की जांच कर रहे हैं और लोगों से एमआरआई मशीनों के आसपास सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं. इस घटना के बाद ऐसी दुर्घटना दोबारा ना हो इसकी रोकथाम के लिए प्रक्रियाओं की समीक्षा शुरू हो गई है.