Homeराज्यउत्तर प्रदेशसड़क पर सीवर बहता देख नगरायुक्त ने ठेकेदार को लताड़ा

सड़क पर सीवर बहता देख नगरायुक्त ने ठेकेदार को लताड़ा

नगरायुक्त ने किया सीएम ग्रिड के तहत निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण

सहारनपुर।स्मार्ट हलचल|नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज दोपहर निगम अधिकारियों के साथ सीएम ग्रिड के तहत निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर गहरी नाराजगी जताते हुए नगरायुक्त ने ठेकेदार को लताड़ा। नगरायुक्त ने कार्यदायी कंपनी पर पेनॉल्टी लगाने और उसके ठेकेदार के खिलाफ पूर्व मंे करायी गयी एफआईआर के संदर्भ में पुलिस को नये तथ्यों से अवगत कराने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त शिपू गिरि आज दोपहर मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव के साथ सीएम ग्रिड के तहत कलक्ट्रेट तिराहे से आईएमए भवन होते हुए दीवानी कचहरी तिराहे तक बनायी जा रही सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। क्षेत्रीय पार्षद अमित त्यागी व राइ्टस के प्रतिनिधि सत्यजीत भी साथ में मौजूद थे। नगरायुक्त निरीक्षण के दौरान यह देखकर दंग रह गए कि आईएमए भवन के पास एसडीए की ओर जाने वाली सड़क पर सीवर का पानी बहाया जा रहा है जिससे वहां रहने वाले लोगों एवं आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नही कंपनी के ठेकेदार द्वारा आईएमए भवन के सामने सड़क पर पानी की निकासी के लिए पाइप डालकर उसके ऊपर काफी मिट्टी डालकर उसे बहुत ऊंचा उठा दिया गया है, जिससे जाम लग रहा है और आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन रोड पर एक चैम्बर भी खुला पाया गया। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। पाया गया कि ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर लापरवाही के साथ काम किया जा रहा है। इस पर नगरायुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कंपनी पर पेनॉल्टी लगाने तथा कंपनी ठेकेदार के खिलाफ गत 31 जुलाई 2025 को करायी गयी एफआईआर के सम्बंध में आज निरीक्षण के दौरान पायी गयी लापरवाही एवं सुरक्षा मानकों के विरुद्ध किये जा रहे कार्य से भी अवगत कराने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सीएम ग्रिड की कार्यदायी कंपनी डीएवी कन्स.प्रा. लि. है, जिससे उक्त सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। पूर्व में भी कंपनी के ठेकेदार पर सड़क खोद कर छोड़ने, सुरक्षा मानकों की अनदेखी तथा कार्य तीव्रगति से न करने आदि के आरोप में ठेकेदार के खिलाफ गत 31 जुलाई 2025 को भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 125 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करायी गयी थी।
*

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES