Homeराजस्थानजयपुरचाकसू में नगरपालिका ने मीट की होटलों को किया सीज , होटल...

चाकसू में नगरपालिका ने मीट की होटलों को किया सीज , होटल संचालको में रोष, नगरपालिका कार्यालय में धरने पर बैठे

(योगेश कुमार गुप्ता)

 

चाकसू|स्मार्ट हलचल|मंगलवार को नगरपालिका ने टोंक रॉड पर स्थित बिना सूचना के मीट के होटलों को अचानक सीज कर दिया जिससे होटल संचालको को संभलने का मौका भी नही मिला जिससे होटल में रखा कच्चा व पक्का मीट सहित अन्य सामान भी बन्द कर दिया जिससे उसके खराब होने का अंदेशा है । वही होटल संचालक , उनके कर्मी व परिजनों ने नगरपालिका की ओर से इस तरह की औचक कार्यवाही पर नाराजगी व्यक्त करते नगरपालिका में धरने पर बैठ गए और पालिका में मिले कर्मचारियों से वार्ता की लेकिन मौके पर कर्मचारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया ईओ साहब से वार्ता करो जबकि नगरपालिका ने होटल संचलको को ईओ मिले ही नही । वही नगरपालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक कुलजीत सिंह ने कहा कि होटल संचालको पर सीज की कार्यवाही से पहले नोटिस दिए थे इस पर होटल संचालन करने वालो ने कहा कि हमने नोटिस अवधि में जवाब दे दिया था यदि पालिका हमारे जवाब से संतोष नही थी तो हमे पुन सूचित करती अचानक होटलों को सीज कर दिया जो हमारे साथ अन्याय है । होटल सीज की कार्यवाही के सम्बंध में नगरपालिका ईओ डॉ बनवारी लाल मीना से बात की तो उनका फोन नॉट रिचिबल मिला खबर लिखने तक नगरपालिका कार्यालय में होटल संचालक धरने पर बैठे हुए थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES