स्मार्ट हलचल|नीमराना नगर पालिका प्रशासन हर तरफ विकास के क्षेत्र में विफल रहा है जिससे चारों तरफ समस्याओं का अंबार लगा हुआ है राठ मंच के अध्यक्ष मनोज मुद्गल एडवोकेट ने बताया कि कस्बे के मुख्य स्थानों मुख्य मार्गों पर लगा रहता है पशुओं का जमावड़ा , जमावड़े से यातायात प्रभावित होता है व आए दिन दुर्घटना घटित होती रहती हैं कई लोग दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं कई लोग मौत के मुंह में जा चुके है।
अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था गड़बड़ाई
कस्बे के मुख्य मार्ग जो कृष्णा टॉवर से लेकर सिलारपुर रोड तक जाता है के दोनो तरफ कच्चा पक्का निर्माण कर, खोखे, रहडिया रखकर मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर रास्ते को संकरा कर दिया है जहा हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है बाइक सवार और पैदल यात्रियों को भी
परेशानियों का सामना करना पड़ता है
अवैध निर्माण कार्य की भरमार
नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी कहे या मिलीभगत से कस्बे में नियमों को ताक पर रखकर अवैध निर्माण कार्य कर अवैध तरीके से बिल्डिंगो का निर्माण किया जा रहा है साथ साथ ही सरकारी जमीनों पर कब्जा कर नियम विरुद्ध निर्माण कार्य किया जा रहा है।
अनेकों बहु मंजिली इमारतो के पास नही है फायर एन ओ सी
कस्बे की बहू मंजिली इमारतो में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो रही है लेकिन अंधिकाश के पास फायर एन ओ सी भी नहीं है।
गंदगी से नाले लबालब
कस्बे में नालों की नियमित सफाई नही होने से नाले गंदगी से लबालब भरे पड़े हुए हैं। बरसात के समय में हालात और भी खराब हो जाते है जलभराव की समस्या उत्पन हो जाती हैं जिससे स्थानीय लोगों व गुजरने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है
अवैध मीट की दुकानों से राहगीर परेशान
कस्बे में जगह जगह मीट की दुकाने खुली हुई है ये लोग अपशिष्ट पदार्थ को रोड पर आम रास्तों में डाल देते हैं जिससे वातावरण में बदबू फैल जाती है और आवारा स्वान लड़ते हुए रहते हैं और वहा से गुजरने वाले लोगो को चोटिल कर देते हैं आम आदमी का वहा से गुजरना भी दूभर हो गया है
नही है सुलभ शौचालय की व्यवस्था
कस्बे की बढ़ती आबादी वह रोजमर्रा हजार लोगों के आवागमन के बावजूद कस्बे में एक भी सुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं है खासकर कामकाजी महिलाएं जो काफी संख्या में नीमराना में प्रतिदिन आती है उनके लिए भी किसी प्रकार के शौचालय, सुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं है