Homeराजस्थानजयपुरनारायणपुर से अलवर सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त, वाहन चालकों को हो रही भारी...

नारायणपुर से अलवर सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त, वाहन चालकों को हो रही भारी परेशानी

बिन्टू कुमार

नारायणपुर| स्मार्ट हलचल|नारायणपुर से अलवर जाने वाला प्रमुख सड़क मार्ग इन दिनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। जगह-जगह बड़े गड्ढे और टूटी सड़क के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग नारायणपुर को सीधे अलवर से जोड़ता है, जिससे रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। खराब सड़क के कारण यात्रा समय बढ़ गया है और ईंधन की खपत भी ज्यादा हो रही है। समाजसेवी मोनू शर्मा ने बताया कि पहले रोडवेज बस से नारायणपुर से अलवर जाने में एक घंटा लगता था, लेकिन सड़क खराब होने के कारण अब करीब ढाई घंटे लग रहे हैं। सड़क की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि सड़क से रोड़ियां बाहर निकल आई हैं और सड़क पर बिखरी पड़ी हैं। इनसे सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनके चलते दोपहिया वाहन चालक आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं, रोडवेज बसें भी अब क्षतिग्रस्त हिस्से से बचते हुए बाईपास से होकर गुजर रही हैं, जिससे करीब 6 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इधर पीडब्ल्यूडी एईएन शेरसिंह मीणा ने कहा कि सड़क की स्थिति सुधारने के लिए शीघ्र ही पेचवर्क का कार्य कराया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES