महंगाई राहत कैम्प में जाने से भडके युवक ने महिला को किया अश्लील मैसेज, थाने में मुकदमा दर्ज
शिवप्रकाश चौधरी
स्मार्ट हलचल,केकडी। महंगाई राहत कैम्प में पडोसी महिला के साथ जाने से भडके युवक ने महिला को फोन पर अश्लील भाषा में मैसेज करते हुए अपमानित किया, मामले में महिला की रिपोर्ट पर केकडी शहर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर थाना क्षेत्र की रहने वाली ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि गत दिनो गांव में महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया गया था। महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पडोसी महिला ने उसे अपनी मदद करने के लिए महंगाई राहत शिविर में अपने साथ ले गयी थी इस दौरान गांव के रोहित कौशिक ने दोनो को साथ देख लिया। महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जब वह अपनी पडोसी महिला के साथ घर पर लौटी तो आरोपी रोहित कौशिक ने उसकी पडोसी को फोन पर मैसेज किया तथा मेरे बारे में अश्लील गालियां भेजी।
आरोपी ने मैसेज के जरिए उसे अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौच की तथा उसे अभद्र गालियां निकाली, जिस पर उसकी पडोसी ने आरोपी द्वारा उसके खिलाफ किए अश्लील मैसेज की जानकारी उसे दी तथा बताया कि तेरे खिलाफ रोहित कौशिक ने मैसेज भेजा है। महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि युवक ने उसे अश्लील मैसेज करते हुए गांव में उसकी इज्जत खराब की है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।