स्मार्ट हलचल|ग्राम पंचायत कोटसुवा के ग्राम भगवानपुरा गाँव मे ग्रामीण विकास की पोल खोलती है । राज्य सरकार एव केंद्र सरकार ग्रामीणों के विकाश एव उन्नति के बड़े बड़े दावे किए जाते है इसके विपरीत यह तस्वीर आजादी के सत्तर वर्ष से बैरवा बस्ती के ग्रामीणों को साफ सुथरे खुरन्चे का इंतजार है ।। बारिश हो या सर्दी इस रास्ते की यही हालत है जिसमे बच्चो बुजुर्गों यहाँ तक कि आम ग्रामीणों का इस रास्ते पर होकर निकलना तक मुश्किल भरा है।ग्रामीण जुगराज बैरवा मथुरालाल बैरवा बंटी बैरवा ललित बैरवा महावीर मीणा रघुवीर गुड्डी मीणा पार्वती बाई ऋषि ने बताया कि कई बार ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत एव स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई पर सब मात्र चुनाव के समय वादे तक ही सीमित रही बाद में आकर किसी ने इस बस्ती ओर बस्तिवाशियो समस्या को जानना ओर समाधान करना उचित नही समझा जबकि अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों के घर है जो मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है आखिर में बस्तिवाशी कीचड़ में निकलने एव जीने की मजबूरी है जिसमे बरसात के मौसम पर तो निकलना तो दूर अपने वाहन तक अपने घर नही ले जा सकते अगर कोसिस करते है तो कई बार ग्रामीण कीचड़ में गिर जाते है । जिससे कितनी बार ग्रामीण चोटिल हो गए लेकिन फिर समस्या तस की जस बनी हुई है । अतः जिला कलेक्टर महोदय से आग्रह है कि ग्रामीणों की समस्या को देखते समाधान की मांग की गई ।।। इस मौके पर अर्चना वंशिका गट्टू मौजूद थे ।।।।