लोकसभा अध्यक्ष ने अस्पताल की सुविधाओं का अवलोकन कर हॉस्पिटल प्रबंधन की प्रशंसा की
स्वच्छ, सुव्यवस्थित और हाईटेक चिकित्सा केंद्र हाडौती की जनता के लिए लाभकर
कोटा।स्मार्ट हलचल|लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज ईथॉस हॉस्पिटल, कोटा पहुँचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनकी कुशल-क्षेम पूछी तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बिरला ने मरीजों से उपचार, सुविधाओं और चिकित्सकीय सहयोग को लेकर संवाद भी किया।
अस्पताल निदेशक प्रदीप दाधीच ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बिरला ने ईथॉस हॉस्पिटल में उपलब्ध अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं, मरीज-केंद्रित सेवाओं एवं दक्ष चिकित्सकीय टीम के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, सुव्यवस्थित और अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र का शहर में होना अत्यंत प्रशंसनीय है। इससे न केवल कोटा शहर, बल्कि संपूर्ण हाड़ौती संभाग के मरीजों को उच्चस्तरीय उपचार स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो रहा है, जिससे उन्हें जयपुर, दिल्ली अथवा अन्य महानगरों की ओर भटकना नहीं पड़ेगा। यह समय, धन और संसाधनों की बचत के साथ-साथ त्वरित उपचार सुनिश्चित करता है।
बिरला ने कहा कि ऐसे संस्थान क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करते हैं और आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
अस्पताल के निदेशक प्रदीप दाधीच ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष के आगमन पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया तथा उन्हें अस्पताल में संचालित विभिन्न सुपर-स्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाओं, आधुनिक उपकरणों, आपातकालीन सुविधाओं, आईसीयू व्यवस्था और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल का उद्देश्य मरीजों को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ एवं संवेदनशील स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है।













