भेरून्दा|स्मार्ट हलचल|रविवार शाम जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया का पार्टी कार्यकर्ताओं में स्वागत किया। टोल टैक्स के पास स्थित एक होटल में पत्रकारों से बात करते हुए पूनिया ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर गहरा भरोसा जताया है। बिहार में जनता ने “जंगलराज” (आरजेडी शासित पूर्व सरकारों के) को नकारते हुए विकास-राज को चुना है। यह “विकासराज की जीत” है। उन्होंने विकास मॉडल की जमकर तारीफ की। राहुल गांधी पर भी उन्होंने तंज कसते हुए पूनिया ने कहा कि राहुल के बयानों में “भावनात्मक राजनीति” है, और जनता विकास की राजनीति को आगे बढ़ाना चाहती है। उन्होंने अपनी पार्टी की रणनीति की बात करते हुए बताया कि उन्होंने माइक्रो-मैनेजमेंट के जरिए बिहार में प्रचार-प्रबंधन की भूमिका निभाई, और यही रणनीति निर्णायक रही। भाजपा नेता माधोराम चौधरी एवं सरपंच अमरचंद जाजड़ा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पूनिया का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेता माधोराम चौधरी, जिलाप्रमुख भागीरथ चौधरी, अमरचंद जाजड़ा, रमाकांत शर्मा, रामाकिशन खीचड़,
मदनराम गौरा, लक्ष्मी नारायण मुंडेल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


