Homeराजस्थानअलवर55 लाख से बदली तस्वीर : महनपुर स्कूल बना मॉडल संस्थान,मेहनत ने...

55 लाख से बदली तस्वीर : महनपुर स्कूल बना मॉडल संस्थान,मेहनत ने लिखी नई कहानी

बानसूर। स्मार्ट हलचल|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनपुर आज पूरे क्षेत्र में एक मॉडल स्कूल के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरज कुमार यादव ने सरकार, स्टाफ व भामाशाहों के सहयोग से लगभग 55 लाख रुपये की लागत से विद्यालय का संपूर्ण जीर्णोद्धार करवा कर एक मिसाल पेश की है। प्रधानाचार्य के कार्यकाल में विद्यालय में 6 नए कमरे और 7 बरामदों का निर्माण हुआ, साथ ही पुरानी जर्जर बिल्डिंग की मरम्मत कर उसे उपयोगी रूप दिया गया। वर्षों से अतिक्रमण की चपेट में रही विद्यालय की जमीन को मुक्त कराकर चारदिवारी बनाई गई। पंचायत के सहयोग से पूरे विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग लगाकर परिसर को नया और आकर्षक रूप दिया गया।सुविधाओं के स्तर पर भी विद्यालय ने बड़ी छलांग लगाई है। आज स्कूल सीसीटीवी कैमरों, वॉटर कूलर, आईसीटी लैब, डिजिटल बोर्ड, समृद्ध लाइब्रेरी, सुंदर बगीचे और स्वच्छ कक्षाओं समेत कई आधुनिक संसाधनों से लैस है। केवल भौतिक ढांचे में बदलाव ही नहीं, बल्कि शैक्षिक व सह-शैक्षिक गतिविधियों में भी विद्यालय लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। नामांकन में बढ़ोतरी और परीक्षा परिणामों में सुधार इसका प्रमाण हैं।
प्रधानाचार्य धीरज यादव बताते हैं कि 2018 में पदस्थापन के समय विद्यालय जर्जर अवस्था, अतिक्रमण और बिना बाउंड्री के हालात में था। लेकिन स्टाफ, सरकार और जन सहयोग से विद्यालय का पूरा कायाकल्प किया गया। “हमारी टीम विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए पूरी तरह समर्पित है,” वे बताते हैं। अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए वे उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में एसडीएम द्वारा सम्मानित हो चुके हैं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा का कहना है कि महनपुर विद्यालय में आया परिवर्तन अनुकरणीय है। प्रधानाचार्य और उनकी टीम द्वारा किया गया कार्य क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के लिए भी एक प्रेरणा है। ग्रामीण भी स्कूल में आए इस बदलाव से बेहद अचंभित और उत्साहित हैं। महनपुर विद्यालय ने साबित कर दिया है कि यदि इरादे मजबूत हों और प्रयास सामूहिक,तों किसी भी संस्थान की तस्वीर बदली जा सकती हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES