शिव लाल जांगिड़
स्मार्ट हलचल|लाडपुरा कस्बे में कोटा-चित्तौड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर स्थित धार्मिक मंदिर भगवान बिहारी नाथ देवनारायण की बनी में बानोड़ बालाजी के आचार्यत्व एवं शेषावतार कल्लाजी महाराज के पावन सान्निध्य में ‘श्री रामकृष्ण कल्कि शक्ति महायज्ञ पांच दिवसीय पंच कुंड महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में पंचकुंडीय विराट रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रकृति रक्षा के लिए 251 जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी गई थी। महोत्सव के पांचवें दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। शनिवार को बेदी उठाई गई है, महोत्सव का समापन हो गया है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की और प्रसाद ग्रहण किया। महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन-कीर्तन भी आयोजित किए गए थे। इस धार्मिक अनुष्ठान में भगवान सुथार, दिनेश सिंह शक्तावत, मोडू माली, शंभू धाकड़, नंद गुर्जर, कालू सुथार, एवं बानोड़ा से कमलेश सुथार व शंभू सुथार, सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।


