राजस्थान में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक हेड कांस्टेबल को IG ने इसलिए लाइन हाजिर कर दिया, क्योंकि उसके सैल्यूट करने का अंदाज कोर्ट में जज साहब को पसंद नहीं आया. अब हेड कांस्टेबल को सैल्यूट मारने की ट्रेनिंग पर भेज दिया गया है. यह पूरा मामला जालोर का है. जालोर जिला न्यायालय में यह घटना तब हुई जब हेड कांस्टेबल किसी मामले में गवाही के लिए पहुंचा था.
दरअसल, जिला न्यायालय में न्यायाधीश के सामने हेड कांस्टेबल पुनमाराम किसी मामले को लेकर गवाही के लिए कोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जज को सैल्यूट मारी. लेकिन जज साहब को उनका सैल्यूट पसंद नहीं आया. इसके बाद जज साहब ने इसकी शिकायत पाली रेंज के IG से कर दी.
दरअसल, हेड कांस्टेबल पूनमाराम ने कोर्ट में पेश होने के दौरान न्यायाधीश को सही तरीके से सैल्यूट नहीं किया। इसपर जज नाराज हो गए, उन्होंने माना कि पुलिसकर्मी को उचित ट्रेनिंग की आवश्यकता है।
जिला सेशन न्यायालय के न्यायाधीश मोहम्मद हारून (mohammed haroon) ने पुलिस महानिरीक्षक को इस बाबत निर्देश दिया। इसके बाद एसपी ने पुलिस महानिरीक्षक और जिला न्यायालय के आदेशानुसार पुनमाराम को 7 दिनों तक पुलिस लाईन में परेड करवाने और सैल्यूट का अभ्यास कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, उन्हें कोर्ट में उपस्थिति के दौरान अपनाए जाने वाले नियमों के बारे में भी पूरी जानकारी दिए जाने की बात कही। साथ ही इस आदेश के पालन की रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर संबंधित कार्यालय में भेजने निर्देश दिया।
7 दिनों तक चलेगी ट्रेनिंग
एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि माननीय न्यायालय और पुलिस महानिरीक्षक के आदेश अनुसार हेड कांस्टेबल पूनमाराम को 7 दिन की ट्रेनिंग के लिए निर्देशित किया है। उन्हें आदेश के संदर्भ में 7 दिनों तक पुलिस लाइन में परेड करवाने और सैल्यूट का अभ्यास करने के लिए निर्देशि दिया गया है।