बूंदी – दीपावली के अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत बुधवार को शहर की कच्ची बस्ती उंदालिया की डूंगरी में गरीब और असहाय लोगों के साथ खुशियां बांटते हुए बच्चों को प्रोजेक्ट डायरेक्टर हासम भाई की ओर से मिठाई और आतिशबाजी के किट वितरित किए गए । इस दौरान कल उपाध्यक्ष ऋतुराज दाधीच, सचिव जगदीश मंत्री, जितेंद्र छाबड़ा ,शैलेश चौबीसा ध्रुव व्यास मौजूद रहे ।