नीमराना तहसील कार्यालय में करीब एक साल से तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा है। तहसीलदार के हस्ताक्षरों के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है।
स्मार्ट हलचल|नीमराना तहसीलदार का चार्ज पिछले एक साल से बहरोड़ तहसीलदार को दिया हुआ है। वो एक निश्चित समय पर ही नीमराना आते हैं। कार्यालय में आने वाले लोग इनकम व रिहायशी प्रमाणपत्र सहित अन्य कागजों पर हस्ताक्षर कराने के लिए घंटो कार्यालय के सामने बैठे रहते हैं।
राठ मंच के अध्यक्ष मनोज मुद्गल एडवोकेट ने बताया कि तहसीलदार का पद राजस्व प्रशासन में एक महत्वपूर्ण पद होता है जिसके कई महत्वपूर्ण कार्य होते हैं । जैसे भूमि से संबंधित मामलों की सुनवाई, राजस्व की वसूली,, भूमि से संबंधित रिकॉर्ड का संग्रह, अतिक्रमण हटाने से संबंधित कार्य, विभिन्न सरकारी योजनाओं का क्रियावन करना जब तहसीलदार का पद रिक्त रहता है तो यह सभी कार्य प्रभावित होते हैं और लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है नीमराना में अविलंब स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति की मांग स्थानीय लोगों ने की है।