Homeराजस्थानअलवरनहर को तोड़कर पानी रोक देने की समस्या को लेकर किसानों ने...

नहर को तोड़कर पानी रोक देने की समस्या को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

रेखचंद्र भारद्वाज

जुरहरा, जिला डीग: स्मार्ट हलचल|जुरहरा कस्बा सहित तहसील के ग्राम पाई के किसानों ने जुरहरा तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर गुड़गावां कैनाल की चोमोरा पुलिया को दबंगो द्वारा तोड़कर पानी रोक देने की शिकायत की है। मुख्यमंत्री के नाम जुरहरा तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत जुरहरा व पाई के किसानों के लिए गुडगावां कैनाल से हथीन माईनर में होकर पानी आता है जिसमें कुछ दबंग लोगों द्वारा चौमोरा पुलिया को तोड दिया गया है जिससे सारा पानी लाडलाका-सहसन वाली डैम में चला जाता है। लाडलाका पुलिया के आसपास लोगों ने माइनर तोडकर निजी कुलावे लगा रखे हैं जिससे जुरहरा और पाई के जंगल में पानी नहीं पहुंच पाता है पानी के अभाव में
फसल सूख रही है। जब भी किसान पानी के लिए जाते हैं तो चौमोरा पुलिया पर झगडे की संभावना बनी रहती है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने बावजूद कोई भी हल नहीं किया गया है। किसानों ने मांग की है कि चौमोरा पुलिया पर गेट लगावाया जाये जिससे जुरहरा व पाई के किसानों को पानी मिल सके। भविष्य में कोई झगडा होने व अप्रिय घटना घटित होने पर जिला प्रशासन पूर्ण रुप से जिम्मेदार होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से धर्मसिंह फागना, ऋषिराज शर्मा, लेखराज फागना, धर्मेन्द्र चौधरी, शिवराम प्रजापति, कैलाश योगी, रोशन सैनी, अर्जुनसिंह मानवी, शुगन सिंह गुर्जर, विजय सिंह गुर्जर, गौरव अग्रवाल, रोशन सैनी, श्याम बघेल, त्रिलोक गौड़, दुर्गेश शास्त्री, जगमोहन सैनी, हरवीर गुर्जर, लाखनसिंह पाई, महेश पाई सहित काफी संख्या में अन्य किसान उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES