सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल|यहां कड़ाके की ठंड के साथ लगातार जारी कोहरे का कहर लोगों की असमय ही जान लेने से नहीं चूक रहा है ,जिसके फल स्वरुप दो किशोरों की बाइकों के टकराने से मौत हो गई। घटना से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उन्हें पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । यह हादसा अरौल थाना के पिहानी गांव में कोल्ड स्टोरेज के पास हुआ। दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पिहानी गांव निवासी 17 साल के रितिक चतुर्वेदी और 16 साल के रौनक उर्फ बाबी के रूप में हुई है। रितिक, रौनक और नमन गौतम (16) कन्नौज के तेरामल्लू गांव से एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक टक्कर के बाद बाइकें सड़क पर दूर गिरीं पिहानी-तेरामल्लू रोड पर गांव के नजदीक कोल्ड स्टोरेज के पास घने कोहरे के कारण उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। दूसरी बाइक पर कोल्ड स्टोरेज का पल्लेदार सनोज अपने दो अन्य साथियों के साथ सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें सड़क पर दूर जा गिरीं। राहगीरों की सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तुरंत कन्नौज जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने रितिक चतुर्वेदी और रौनक उर्फ बाबी को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायलों का इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


