(किशन वैष्णव)
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल|भगवान श्री आणा देवनारायण की नगरी बीलिया में भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिलेगा। हर वर्ष की भांति प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा के पाँच पाठ के अखंड क्रम के बारह वर्ष पूर्ण होने तथा अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में इस वर्ष तीन दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजनों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बीलिया में भक्ति की गंगा प्रवाहित होगी।
आयोजन की शुरुआत शनिवार, 3 जनवरी 2026 को सुबह 9 बजे होगी। इस अवसर पर 108 मंगल कलश यात्रा हनुमान मंदिर दादू द्वारा खान का खेड़ा से प्रारंभ होकर बालाजी मंदिर स्कूल का खेड़ा तक निकाली जाएगी। शाम 7:15 बजे से श्रद्धालुओं को श्री हनुमान कथा का श्रवण लाभ मिलेगा, जिसे महंत श्री रामझूलन दास जी महाराज (श्री दादू द्वारा आश्रम, देवल) अपने मुखारविंद से प्रस्तुत करेंगे।
दूसरे दिन रविवार को सुबह 7:15 बजे से 108 हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ होगा। इसके पश्चात सायंकाल पुनः श्री हनुमान कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
तीसरे दिन सोमवार, 5 जनवरी 2026 को सुबह 8:15 बजे हवन-पूजन का आयोजन किया जाएगा। दिन में 11:15 बजे से हनुमान कथा होगी, जबकि दोपहर 3:15 बजे से महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। इसी दिन शाम को संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन का समापन होगा।
उल्लेखनीय है कि बीते बारह वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को पाँच हनुमान चालीसा के अखंड पाठ निरंतर चल रहे हैं। इसी पुण्य परंपरा के उपलक्ष में हर वर्ष वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाता है। इस वर्ष बारह वर्ष (जुग) पूर्ण होने पर यह विशेष आयोजन समस्त बीलिया वासियों के सामूहिक सहयोग से भव्य रूप में संपन्न किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की गई है।













