ग्रामीण परेशान,जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
बानसूर। स्मार्ट हलचल|नारायणपुर उपखंड के नीमूचाना से सांथलपुर तक जाने वाला रास्ता जल भराव के कारण इन दिनों ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से जनप्रतिनिधियों से लेकर आला अफसरों तक समस्या के समाधान के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षा ऋतु में तों रास्ते की मिट्टी का कट जाती और कीचड़ भर जाता हैं रास्ते के किनारो के दोनों तरफ खरपतवार उग जाती हैं। जिसके कारण रास्ते पर जल भराव और पिसलन की स्थिति बन जाती हैं। जिसके चलतें ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। सरकारी दफ्तरों और नेताओं के दरबारों से निराशा हाथ लगने के बाद आज ग्रामीणों ने युवा नेता राकेश दायमा के साथ मिलकर स्वयं ही रास्ते की ट्रेक्टर लगाकर और श्रमदान कर मरम्मत की है। आपको बता दें कि यह मार्ग नीमूचाना कों धोली कोठी, मालियों की ढाणी, बावड़ियों की ढाणी, माना की ढाणी, पाली बुर्जा और सांथलपुर से जोड़ता हैं। लोग परेशान हैं लेकिन मानो जैसे जिम्मेदारों के कानों पर जू तक नहीं रेग रही।