ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत शंभूपुरा में मानो विकास का पहिया जैसे पिंचर ही हो गया हो, यहाँ विकास तो दूर आमजन की मुख्य समस्याओ का समाधान करने में भी ग्राम पंचायत नाकाम साबित हो रही।
ग्रामीणों ने बताया कि शंभूपुरा ग्राम पंचायत के गांवों के अधिकांश मुख्य रास्ते बदहाल हो रहे जहाँ से लोगो का गुजरना तक मुश्किल हो रहा, कई बार शिकायतों के बाद भी ग्राम पंचायत बिल्कुल भी ध्यान नही देती, वही पंचायत के वार्ड नम्बर 6 शंभूपुरा गांव का मुख्य रास्ता जहाँ से रोज सेकड़ो लोगों का गुजरना रहता है वहाँ रास्ता सही नही होने से ओर पानी निकासी की सुचारू व्यवस्था नही होने से बरसाती एव घरों का गन्दा पानी रास्ते पर भरा रहता जिससे यहाँ से वाहन गुजरने पर वो पानी लोगों के घरों में पहुंच जाता है वही यहाँ से रोज गुजरने वाले स्कूली बच्चो को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि डबल इंजन की सरकार में भी अगर गांवों की ऐसी समस्याओं का समाधान नही होता है तो फिर ग्राम पंचायत कैसा काम कर रही इस बात का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है।
ग्रामीणों ने शंभूपुरा ग्राम पंचायत की उदासीनता पर रोष प्रकट करते हुए, प्रसासन से जल्द समस्या के समाधान कि मांग कि है।