स्मार्ट हलचल/चौमहला/कस्बे से बस स्टेंड से रेलवे स्टेशन पर जाने का रास्ता रेलवे द्वारा बंद करने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं बस स्टेंड स्थित व्यापारियों का व्यापार व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है,बस स्टेंड निवासियों व व्यापारियों ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन अधीक्षक व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर रास्ता चालू रखने की मांग की है।
चौमहला रेलवे स्टेशन के दूसरे छोर पर प्लेटफार्म नंबर 2 के समीप ही बस स्टेंड स्थित है ,बरसो से बस यात्री बस से उतर कर सीधे स्टेशन पहुंच रहे थे वहीं ट्रेन से आने वाले यात्री स्टेशन से सीधे दो मिनट में बस स्टेशन पहुंच रहे थे। रेलवे द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने अपनी सीमा में दिवाल बना कर यहां बड़ा गेट लगाकर ताला लगाकर रविवार से इस मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है वहीं लोग जोखिम उठा कर गेट फांद कर इधर से उधर जा रहे है जिससे कभी हादसा हो सकता है।
चौमहला बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर जाने वाला आम रास्ता को बंद कर देने से आम लोगों में रोष व्याप्त है। यह रास्ता बंद हो जाने से यात्रियों को बस स्टेंड से अंडरपास से निकल कर कस्बे में होकर स्टेशन जाना पड़ रहा है जिससे पैदल दो मिनट में स्टेशन पहुंचने वाले यात्री को आधा घंटे का समय लग रहा है।
बस स्टेंड निवासियों ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कोटा के नाम स्टेशन अधीक्षक को एवं जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर इस रास्ते को चालू रखने की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है यदि दो दिन में रास्ता चालू नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर इस दौरान दिलीप पिछोलिया, सीताराम वर्मा, मुकेश शर्मा, भेरूलाल प्रजापत ,अजय राठौर ,अनिल भंडारी, संजय शर्मा ,कमल मोदी, अखिलेश नायक राजेश जैन लक्ष्मीनारायण मोदी कुलदीप खामोरा अंतिम बैरागी कमलेश पारीक धर्मचंद जैन अशोक राठौर मदन सिंह गोपाल कृष्ण मंगल राठौर अज़हर अली सलमान खान अमन निगम मदनलाल सेन किशोर सेन विष्णु मोरी विशाल जैन राधेश्याम दीपक सेठिया श्याम राठौर गोपाल शर्मा सहित दुकानदार व रहवासी मौजूद रहे।