ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/चित्तौड़गढ़ जिले की शंभूपुरा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामणिया में मंगलवार को सुबह फिर से छत का प्लास्तर गिरा गनीमत रही कि कोई अनहोनी नही हुई।
बता दे कि इस विद्यालय में पिछले 3 साल से कक्षा कक्ष ओर बरामदे की छते क्षतिग्रस्त हो रही यहाँ कई बार छतों से प्लास्तर गिरा है, इसे लेकर विद्यालय द्वारा शिक्षा विभाग और पंचायत को लिखित ओर मौखिक कई बार सूचित कर दिया लेकिन लगता है जिम्मेदार भी किसी बड़े हादसे के इंतजार में है जिसके चलते कोई यहाँ आकर देखने वाला तक नही, मंगलवार सुबह हुई घटना में अगर यह प्लास्टर थोड़ी देर के बाद गिरता तो वही बच्चो द्वारा प्रार्थना की जाती है, उस समय गिरता तो बच्चे चोटिल होते या कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था, बार बार ऐसी घटना होने के बाबजूद किसी का इस ओर ध्यान नही देना विभागीय ओर स्थानीय पंचायत की व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है।
ग्रामीणों ने लम्बे समय से क्षतिग्रस्त विद्यालय की छतों पर ध्यान नही देने और सही नही करवाने की स्थिति पर रोष प्रकट करते हुए जल्द रिपेयरिंग करवाने की मांग कि ऐसा नही होने पर विद्यालय को ताला लगाकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।


