– बटाईदार को छोड़ने जाने के बाद घर वापस नहीं लौटा बुजुर्ग किसान, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/इस महानगर में आजकल हत्याओं का दौर सा चल रहा है बीते तीन माह के अंदर आधा दर्जन लोग मौत के घाट उतारे जा चुके हैं। इसी क्रम में बिधनू थानाक्षेत्र में भी पत्थर से सिर कुचलकर एक बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी गई। उसकी लाश कुएं से बरामद किए जाने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस हत्यारे की तलाश में लगातार जुटी हुई। यद्यपि घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई हैलेकिन प्रथम दृष्टया इसकी वजह पुरानी रंजिश से जुड़ी बताई जाती है। पुलिस इस बारे में भी जांच पड़ताल कर रही है।
घटना के बारे में प्राप्त विवरण के मुताबिक कठुई गांव निवासी किसान सरोज कुमार कुशवाहा अपने बटाईदार को छोड़ने उसके घर गए थे । जिसके बाद से सरोज कुमार वापस घर नहीं लौटे, रात भर कई जगह पर उनकी खोजबीन कराई गई। सुबह ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली कि उनका शव गांव के बाहर कुएं में पड़ा हुआ है । जहां बड़ी संख्या में गांव वालों के साथ पहुंचे परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके सिर पर भारी पत्थर से वार कर हत्या की है। इसके बाद परिजनों ने शव को कुएं से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। बाद में मौके पर थाना पुलिस के साथ एडीसीपी साउथ, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड भी पहुंचे। इस बीच डॉग स्क्वॉयड काफी देर तक गांव के आसपास घूमता रहा। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मामले के सभी पहलुओं की जांच कर घटना का सटीक खुलासा जल्द किया जायेगा।