बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के अनदगंज गांव में आज सुबह एक व्यक्ति ने नदी में गोवंश के कटे सिर को देखा। जैसे ही ग्रामीणों को नदी में गोवंश का सिर कटा हुआ पड़े होने की सूचना मिली वहां पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। गौवंश के कटे सर के पास ही गौवंश के पैर भी कटे हुए थे। ऐसे में सूचना मिलने पर दबलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोवंश के सर और पैरों को पानी से बाहर निकला। गुस्साए ग्रामीणों और गोभक्तों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन से मांग कि है की ऐसा कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। सूचना मिलने पर दबलाना थाना अधिकारी तेजपाल सैनी मौके पर पहुंचे और समझाइश के प्रयास किए। ग्रामीण अपराधियों को पकडने
की मांग पर अड़े हुए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बूंदी उमा शर्मा, तहसीलदार रतन लाल मीणा, डीएसपी अजित मेघवंशी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन करने वालो की समझाइश की। मेघवंशी ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अपराधी की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे पकड लिया जाएगा। ग्रामीणों ने आश्वासन के बाद अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।


