बानसूर।स्मार्ट हलचल|बानसूर के नारायणपुर रोड़ पर स्थित श्याम मंदिर पर श्री श्याम सुमन मंडल के तत्वाधान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान बानसूर के दयालवाली मंदिर से बैंड बाजा के साथ कलशयात्रा निकाली गई कलशयात्रा मुख्य बाजार होते हुए श्याम मंदिर पर पहुंची । जहां जगह जगह कलशयात्रा का स्वागत किया गया । कलशयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। श्री श्याम सुमन मंडल अध्यक्ष धारासिंह यादव ने बताया कि बाबा रामदास महाराज की पुण्य स्मृति में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।कथा वाचक सुधा दीदी कथा का आयोजन करेगी और प्रभु का गुणगान किया जाएगा। श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन प्रसाद का वितरण किया जाएगा।इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व महिलाएं मौजूद रही।


