Homeराजस्थानगंगापुर सिटीपत्रकारिता की सामाजिक प्रतिबद्धता को याद करते हुए — सवाई माधोपुर में...

पत्रकारिता की सामाजिक प्रतिबद्धता को याद करते हुए — सवाई माधोपुर में आई.एफ.डब्ल्यू.जे. का 75वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया

मदन मोहन गर्ग

सवाई माधोपुर, स्मार्ट हलचल/ देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय स्तर के पत्रकार संगठन आई एफ डब्ल्यू जे की जिला इकाई सवाई माधोपुर द्वारा मंगलवार 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित सूचना केन्द्र में मुख्य कार्यकारी अधिकारी आई ए एस गौरव बुडानिया के मुख्य आतिथ्य एवं संगठन जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में आई एफ डब्ल्यू जे का 75 वा स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया।
संगठन के महासचिव इंजीनियर जियाउल इस्लाम,सचिव राजेश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजमल जैन सहित जिले के विभिन्न उपखंडों गंगापुर सिटी, बामनवास, खंडार, चौथ का बरवाड़ा, बोली और मलारना डूंगर से जुड़े पत्रकारों ने बारिश और खराब मौसम के बावजूद उत्साहपूर्वक भाग लेकर संगठन के प्रति एकजुटता का संदेश दिया। अध्यक्ष राजेश शर्मा ने संगठन की स्थापना यात्रा और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आई.एफ.डब्ल्यू.जे. सदैव पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए अग्रणी रहा है एवं पत्रकार हितों की रक्षा के लिए हर स्तर की लड़ाई में सबसे आगे खड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि “संगठन में ही शक्ति है, और एकजुट होकर हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं।” मुख्य अतिथि गौरव बुडानिया ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता अत्यंत चुनौतीपूर्ण हो चुकी है। सोशल मीडिया ने समाचारों के स्वरूप को बदल दिया है, इसलिए प्रिंट मीडिया को चाहिए कि वह हर खबर में गहराई और नवीनता लाकर पाठकों का विश्वास बनाए रखे। उन्होंने कहा कि “मीडिया और प्रशासन साथ मिलकर समाज और देश के लिए सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।” उन्होंने प्रेस ओर मीडिया के बीच बेहतर ताल मेल पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि मीडिया और प्रशाशन मिलकर देश प्रदेश अपने गांव ओर शहर के लिए अच्छा कर सकते है।
बुडानिया ने विश्वास दिलाया कि उनसे से संबंधित कोई भी काम हो वे हरसंभव सहयोग करेंगे।
उन्होंने सभी उपस्थित पत्रकारों को आई एफ डब्ल्यू जे के स्थापना दिवस, एवं दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाएं,बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने भी अपने अपने विचार रखे और संगठन को ओर सशक्त बनाने में सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बुडानिया ने पत्रकार एडवोकेट अजय शेखर दबे चौथ का बरवाड़ा, उत्तम कुमार मीना गंगापुर सिटी,प्यारे लाल योगी मलारना डूंगर,सुदीप गौड बामनवास, खंडार से रूप सिंह गुर्जर तथा सवाई माधोपुर से रोहित गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी बुडानिया व सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीना का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन सचिव राजेश गोयल ने किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES