The soldiers displayed bravery
बालाघाट। एमपी का बालाघाट नक्सली समस्या से जूझ रहा | जिले में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में नक्सली उन्मूलन के लिए ऑपरेशन किया जा रहा है। ऐसे में हॉकफोर्स को एक बड़ी सफलता मिली है। फोर्स ने 14 लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया। मृतक की पहचान नक्सली दलम टाडा दडेकसा के सक्रिय सदस्य 25 वर्षीय नक्सली कमलु के रूप में की गई। जिस पर 14 लाख का इनाम घोषित था।
हुई मुठभेड़
यह घटना आज सुबह की है, जब रूपझर थाना अंतर्गत कुंदल-कोद्दापार और सोंगुदा के जंगल में एसडीजी बिरसा हॉकफोर्स की जंगल सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों और जवानों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई फायरिंग में नक्सली कमलु को मार गिराया गया।
29 सितंबर को एक बार फिर हॉकफोर्स और नक्सली के बीच एक्सचेंज ऑफ फायर में हॉकफार्स के जवानों ने बहादुरी का परिचय देते हुए 01 नक्सली कमलु को मार गिराया है। इस घटना के बाद आईजी संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और सीईओ हॉक मौजूद है।
इससे पहले 22 अप्रैल को गढ़ी थाना अंतर्गत कदला के जंगल में बालाघाट पुलिस ने 14-14 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। इस घटना के बाद आईजी संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और सीईओ हॉक मौजूद हैं। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने घटना की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि और भी नक्सलियों के घायल होने की सूचना मिली है। इस मुठभेड़ के बाद क्षेत्र के जंगलों में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है।