बानसूर। स्मार्ट हलचल|कोटपुतली-बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने सोमवार देर शाम नारायणपुर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस मित्रों और व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान बानसूर डीएसपी मेघा गोयल और थाना प्रभारी रोहिताश कुमार भी मौजूद रहे।एसपी विश्नोई ने इस अवसर पर पुलिस सुरक्षा सखी और सीएलजी सदस्यों के बीच समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने सीसीटीवी लगाने की आवश्यकता पर बल दिया और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएलजी सदस्यों की बैठक में बढ़ते अपराधों, झगड़ों और डोल विवाद जैसी घटनाओं पर चर्चा हुई। एसपी ने सुझाव दिया कि ग्रामीण इलाकों में आपसी विवाद और छोटी समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस की कम नफरी का जिक्र करते हुए सीएलजी सदस्यों से पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया, जिससे पुलिस को मजबूती मिलेगी। विश्नोई ने नागरिकों को अपने कर्तव्यों और अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला और दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने का आग्रह किया। इस मौके पर देशराज शर्मा, श्याम सिंह तंवर, मोहनलाल वर्मा, राजेंद्र प्रसाद रैगर, जयराम सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप सैनी, जले सिंह मीणा, ललित सैनी, रोशन सैनी, कमलेश चौहान, राजू प्रजापत, मुकेश सिंघल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


