लकी शर्मा
रायला । स्मार्ट हलचल/थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे। रायला थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातों में इजाफा होता जा रहा है। बढ़ती चोरी की वारदातों से व्यापारी आमजन चिंतित है। चेारी की इन घटनाओं को रोक पाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। पुलिस की शिथिलता के चलते एक बार फिर चोरों ने रविवार की रात को रायला गाँव मे घर के बाहर खड़ी विकास सामरिया जिसकी मारुति कार नंबर RJ51-CA-3523 को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। सामरिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की पुलिस का कहना है कि इन शातिर चोरों तक पुलिस जल्द से जल्द पहुच कर वारदात का खुलासा करेगी। इसके बाद फिर चोरों ने अगले दिन सोमवार की रात को बड़ौदा ग्रामीण बैंक के पास खड़ी एक मारुति अल्टो कार को चुरा ले गए गनीमत यह रही कि मारुति अल्टो कार की मेकेनिकल समस्या स्टेरिंग फेल हो जाने से चोर कार को जनता कॉलोनी की पुलिया के नीचे ही छोड़ गए सुचना मिलने पर रायला थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी ने मौके पर पहुँच जांच पड़ताल शुरू की।