Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़सहकारिता मंत्री के गृहजिले में ही विभाग के बिगड़े हालात

सहकारिता मंत्री के गृहजिले में ही विभाग के बिगड़े हालात

ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्मिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन भजनलाल सरकार और उनके मंत्री किस तरह अपने विभाग सम्भाल रहे है वो अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि स्वयं सहकारिता मंत्री गौतम दक के गृह जिले में ही उनके विभाग के हालात कुछ भी ठीक नही है, कार्मिकों को तालाबंदी कर सड़क पर उतरना पड़ रहा है जिससे मंत्री दक ओर उनके विभाग के अधिकारियों पर भी सवालिया निशान लग रहा है।
प्रदेश स्तरीय आह्वान पर राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्मिकों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत कलेक्टर चौराहे पर नारेबाजी करते हुए सीकेएसबी तक रैली निकाली और सांसद, कलेक्टर, जिला रसद अधिकारी व जिला कृषि अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
कार्यवाहक जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि प्रदर्शन में चित्तौड़गढ़ जिले से सभी व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक, सेल्समैन आदि कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि संपूर्ण राजस्थान में सरकार द्वारा सदस्यता अभियान के शिविर लगाए जा रहे हैं जो की पूरी तरह से फेल हो रहे हैं। तालाबंदी करके पूर्ण बहिष्कार किया जा रहा है, जिससे किसानों को खाद बीज अल्पकालीन फसली ऋण, गोपालन ऋण, आदि नहीं मिल पा रहे हैं। सहकारी कर्मचारियों की चार सूत्रीय मांगे हैं, जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तब तक के लिए पूरे चित्तौड़गढ़ जिले में पूर्ण तालाबंदी व बहिष्कार अनिश्चितकालीन रहेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES