कानून व्यवस्था बनाए रखने और क्राइम कंट्रोल पर रहेगा फोकस
गुड़ामालानी। स्मार्ट हलचल|उपखंड मुख्यालय पर आरजीटी थाना में शुक्रवार सुबह अनु चौधरी ने नए थानाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद अनु चौधरी ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। चौधरी ने बताया कि उनका मुख्य प्रयास पुलिस और आमजन के बीच विश्वास बढ़ाना तथा अपराधियों में भय पैदा करना रहेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में अमन, चैन और शांति बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।


