थांवला |स्मार्ट हलचल|पुलिस थाने में नए थानाधिकारी अशोक चौधरी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जनसहभागिता से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास रहेगा। वहीं सट्टे, शराब सहित अन्य अपराधों पर रोक लगाई जाएगी। अशोक चौधरी देचूआ से स्थानांतरित होकर यहां आए है। पूर्व मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह गुढ़ा की अगुवाई में प्रबुद्धजनों ने थानाधिकारी चौधरी का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान थांवला मण्डल अध्यक्ष ब्रजराज सिंह लखावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


