Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़रुढ़गढ बालाजी में देवनारायण भगवान की कथा में उमड़ा जनसैलाब,भव्य झांकियों ने...

रुढ़गढ बालाजी में देवनारायण भगवान की कथा में उमड़ा जनसैलाब,भव्य झांकियों ने मोहा मन

@महेन्द्र धाकड़

चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/बेगूं उपखंड क्षेत्र कि ग्राम पंचायत रावड़दा में आयोजित हो रही देवनारायण भगवान की कथा में सातवें दिन श्रद्धालुओ का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देवनारायण भगवान कि कथा के सातवें दिन पिपल दे का ब्याव और साडू माता को मायरा पहनाने की रस्म पूरी की गई। इस दौरान सचित्र झांकियां सजाई गईं, जिन्होंने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में चार हजार से अधिक श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए पहुंचे। महिलाएं और पुरुष रंग-बिरंगे कपड़े और बर्तन लेकर मायरा में शामिल हुए। इस अवसर पर रुढ़गढ बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र धाकड़, शांतिलाल आमेटा, कन्हैयालाल धाकड़, अशोक धाकड़ बोर बावड़ी, नंदलाल धाकड़, बालकिशन धाकड़, मोहनलाल धाकड़,मोडीराम आमेटा,राजु शर्मा, जगदीश धाकड़, बालुराम धाकड़, कवि सुनिल धाकड़ व्यवस्थापक कमलेश शर्मा सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
new year
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES