(शशिकांत शर्मा)
भरतपुर वैर। स्मार्ट हलचल|कस्बा के भरतपुर दरवाजा माया देवी मिश्र द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शनिवार को कथा के चौथे दिवस के अवसर पर वृन्दावन धाम से आए कथा वाचक लोकेश लवानिया ने भगवान श्री राम के चौदह वर्ष के वनवास की सारगर्भित कथा का वाचन कर पाण्डाल में उपस्थित भक्तजनों को भक्तिरस में डूबो दिया।
उन्होंने पंचवटी पर सूपनखा के आगमन की कथा तथा सीता माता के रावण द्वारा हरण करने की कथा का एंव राम – रावण के बीच हुए युध्द का रोचक वर्णन किया कथा को सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गये।
उन्होंने देवकी- वसुदेव का मथुरा नरेश कंस द्वारा जेल में डालने तथा जेल में भगवान श्री कृष्ण के जन्म होना भगवान श्री कृष्ण को वसुदेव जी द्वारा रात्रि के दौरान ही माता जशोदा जी के यहाँ सुरक्षित रूप से पहुंचाने की मार्मिक कथा का प्रसंग सुनाया तो भक्तजन भक्तिरस में डूबते हुए नजर आए।
इस अवसर पर श्रीमती राधा मिश्र,मायादेवी मिश्र, मीनाक्षी शर्मा,पिंकी मिश्र, प्रवीण मिश्र , शैली मिश्र, कृतेश मिश्र, नीतू मिश्र, बृजेश मिश्र, मुरारी शर्मा , जगदीश पटवारी, देवेंद्र पाठक, प्रभु सैनी, राम स्वरूप पटैल, नरेंद्र सैनी, निर्मल सैनी, नवीन रावत, उदित रावत, जतिन चरौरा,गुड्डन मिश्र, छुट्टन मिश्र,कविता मिश्र, हेमन्त जैन,भंवर सैनी, बृजमोहन सैन, राम भरोसी सैनी, अभिषेक सैनी,कुणाल मिश्र, कुशल मिश्र,सहित काफी भक्तजन उपस्थित थे।


