स्मार्ट हलचल/चौमहला/जैन श्वेतांबर श्रेयांसनाथ मंदिर उपाश्रय में चातुर्मास कर रही साध्वी सौम्य रत्ना श्रीजी महाराज सहित साध्वी मंडल की पावन निश्रा में त्याग तपस्या,आराधना का क्रम जारी है श्रीमती सपना संजय भंडारी के मासखमण (31 उपवास )की कठोर तपस्या चल रही है।
कस्बे के जैन मंदिर उपाश्रय में साध्वी सौम्य रत्ना श्रीजी ,पुनित रत्ना श्रीजी, आग रत्ना श्रीजी, ऋषि रत्ना श्रीजी, महर्षि रत्ना श्रीजी, परार्थ रत्ना श्रीजी, गीतार्थ रत्ना श्रीजी महाराज की पावन निश्रा में प्रतिदिन कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है,धर्म सभा में बड़ी संख्या में समाज जन भाग ले रहे है। साध्वी मंडल की प्रेरणा से श्रीमति सपना संजय भंडारी के 31 उपवास की कठोर तपस्या चल रही है बुधवार को उनके 22 वा उपवास है सपना भंडारी की तपस्या 29 अगस्त को पूर्ण होगी,साथ ही आस्था पियूष पोरवाल के 14 उपवास की तपस्या चल रही इनके आगे बढ़ने के भाव है साथ ही आयुष नाहर,अंजू ओसवाल, कुंता जैन,बिना सकलेचा,बरखा,लोढ़ा,खुशबू संचेती,निशा पिछोलिया,साक्षी विजावत,शेफाली पिछोलिया,श्रुति जैन,अंजली कटारिया,अरिहा जैन, निलांशी पिछोलिया,मधु विजावत के सिद्धि तप की तपस्या चल रही है जो 9 सितंबर को पूर्ण होगी। सिद्धि तप की तपस्या 45 दिवस तक चलती है जिसमे 36 उपवास सिर्फ गर्म पानी से होते हैं जिसमे कोई अन्न खाघ्य सामग्री उपयोग में नही ली जाती है। मंदिर में प्रतिदिन देव दर्शन,आरती,प्रवचन,भक्ति संध्या सहित कई धार्मिक आयोजन हो रहे है।