Homeराजस्थानजयपुरउपजिला अस्पताल के डॉ. ऋतुराज मीणा बने पीएमओ

उपजिला अस्पताल के डॉ. ऋतुराज मीणा बने पीएमओ

योगेश कुमार गुप्ता

कहा– मरीजों को बेहतर सुविधाएं देना होगी प्राथमिक प्राथमिकता

स्मार्ट हलचल|चाकसू राजकीय उप जिला अस्पताल चाकसू में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋतुराज मीणा को अस्पताल प्रभारी PMO के पद पर नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के बाद डॉ. मीणा ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं को और मजबूत बनाने तथा मरीजों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल के संचालन में सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और मरीजों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए नई पहलें शुरू की जाएंगी।
डॉ. मीणा ने कहा कि उपजिला अस्पताल की पूरी टीम के सहयोग से सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास रहेगा, ताकि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर उपचार उपलब्ध कराना उनकी मुख्य जिम्मेदारी होगी।नियुक्ति पर अस्पताल की टीम, जनप्रतिनिधियों और कस्बेवासियों ने डॉ. मीणा का साफा पहनाकर, माला व मुंह मीठा कराकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व स्टाफ ने भी उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES